Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर देहात ईद और नवरात के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, संवेदनशील क्षेत्रो पर ड्रोन से होंगी निगरानी

कानपुर देहात ईद और नवरात के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, संवेदनशील क्षेत्रो पर ड्रोन से होंगी निगरानी

कानपुर देहात पुलिस ने आगामी ईद और नवरात के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली है दोनो समुदाए के लोग अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मना कर अमन भाई चारे का सन्देश देना चाहते है

By up bureau 

Updated Date

कानपुर देहात। कानपुर देहात पुलिस ने आगामी ईद और नवरात के त्यौहार को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली है दोनो समुदाए के लोग अपने-अपने त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से मना कर अमन भाई चारे का सन्देश देना चाहते है सुरक्षा के लिहाज़ से पर्याप्त पुलिस बल, क्यू आर टी, पैरा मिलेट्री फ़ोर्सस और पी ए सी. की तैनाती की गयी है साथ ही संवेदनशील इलाको मे ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जाएगी।

पढ़ें :- Kanpur Dehat : 3 बच्चो की माँ बच्चो और पति को छोड़ कर चचेरे देवर के साथ हुयी फरार...पति को सता रहा ड्रम काण्ड का डर

31 मार्च को मुस्लिम समुदाए का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसी दिन से नवरात भी शुरू हो रहे है लिहाज़ा दोनों समुदाए के त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से हो इस क़वायद मे प्रशासन जुटा हुआ है इसी कड़ी मे कानपुर देहात मे भी ईद और नवरात के त्यौहारो को लेकर पुलिस प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है क्षेत्र वाइस पीस कमेटी की बैठके की गयी दोनों समुदाए के ज़िम्मेदार लोगो से चर्चा की गयी लिहाज़ा आगामी ईद उल फ़ितर और नवरात शान्तिपूर्ण और सौहार्द के साथ मनाए जाएंगे।

वही मुस्लिम समुदाए के लोगो का कहना था जनपद कानपुर देहात मे गंगा जमुनी तहज़ीब के मानने वाले लोग रहते है जो एक दुसरे का त्यौहार सौहार्द के साथ मिलजुल कर एक साथ मनाते है ये कोई पहली बार नहीं हो रहा है की ईद और नवरात के त्यौहार एक साथ पड़े हो इससे पहले भी कई बार एक साथ त्यौहार पड़ चुके है और दोनों समुदाए के लोगो ने एक दुसरे को शामिल कर अपने अपने त्यौहार मनाए है इतना ही नहीं सड़क पर ईद की नमाज़ को लेकर मुस्लिम समाज के लोग खुद सड़क पर नमाज़ ना पढ़ने की ताकीद कर रहे है।

सुरक्षा के लिहाज़ से भी पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर है प्रयाप्त मात्रा मे पुलिस बल पी ए सी की बटालियन का एम्प्लीमेंट किया गया है संवेदनशील इलाको मे क्यूआरटी की तैनाती की गयी है साथ ही ड्रोन कैमरे से चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नज़र है वही पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बी बी जी टी एस मूर्ति ने दोनों समुदाए के लोगो को ईद और नवरात की शुभकामनायें दी।

पढ़ें :- Kanpur Dehat : सबसे खौफनाक हत्या... चार साल बाद हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com