कन्नौज में एक नवविवाहिता ने अपनी शादी के पहले ही दिन बड़ी वारदात को अंजाम दिया ससुराल वालों को रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया इसके वाद मौसी के साथ जेवर लेकर फरार हो गई।
Updated Date
कन्नौज। कन्नौज में एक नवविवाहिता ने अपनी शादी के पहले ही दिन बड़ी वारदात को अंजाम दिया ससुराल वालों को रात के खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया इसके वाद मौसी के साथ जेवर लेकर फरार हो गई। सुबह जब घर वालों को पता चला तो थाने में शिकायत की पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें गुरुसहायगंज क्षेत्र के हनुमंत खेड़ा गांव निवासी गोविंद उर्फ नीलू की शादी जनपद हरदोई की रहने वाली पूजा के साथ हुई थी विदाई के बाद दुल्हन को ससुराल लाया गया रात को उसने खाना बनाया और सभी परिजनों को वह खाना खिलाया खाने में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण सभी लोग बेहोश हो गए इस दौरान दुल्हन ने घर में रखे जेवरात लिए और फरार हो गई परिजनों को जब होश आया तो दुल्हन घर में नहीं थी बक्से में रखे जेवरात भी गायब थे परीजनों ने गुरुसाहगंज पुलिस को सूचना दी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुल्हन और उसकी मौसी को पकड़ लिया दोनों को कोतवाली ले जाकर पूछताछ की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दूल्हे के पिता जयचंद ने बताया कि शादी के दौरान दुल्हन पूजा की मौसी गुड़िया ने उन लोगों को बताया कि वह विधवा है इसलिए पूजा के साथ वह भी उसकी ससुराल जाएगी ताकि कोई लड़का मिल जाए मौसी गुड़िया की भी शादी हो जाए घर आकर पूजा और गुड़िया ने सबको बेहोश कर दिया और जेबरात लूट लिए।