अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर ना सिर्फ अतीक अहमद को चोट दी है बल्कि ऐसा माना जा रहा है कि शाइस्ता परविन भी जल्द ही पुलिस के सामने घुटने टेक सकती है पुलिस ने तमाम तैयारियां कर ली है
Updated Date
उमेशपाल के हत्याकांड के बाद से ही प्रयागराज में हलचल देखने को मिल रही है तकरीबन इस हत्याकांड को 50 दिन हो गए और इन दिनों में पुलिस ने चार एनकाउंटर किए है बता दें कि गुरूवार को ही पुलिस ने अतीक अहमद के बेटे और गुलाम को मार गिराया जिससे ना सिर्फ उमेशपाल के घर में खुशी की लहर है बल्कि वो दोनों गनरों के घर में भी खुशी है.
शाइस्ता परविन कर सकती है सरेंडर
पुलिस के खुफिया इनपुट से यह जानकारी निकलकर सामने आई है कि शाइस्ता परविन को अपने बेटे के एनकाउंटर की खबर लग चुकी है और अब जल्द ही असद की मां उसके बेटे के जनाजे में शामिल होने के लिए आ सकती है सिर्फ इतना ही नहीं यह भी खबर है कि शाइस्ता परविन सरेंडर भी कर सकती है, पुलिस इसको लेकर अलर्ट हो चुकी है जगह-जगह पर तैयारी की जा रही है इसके साथ ही अतीक के घर के पास ही सिविल ड्रेस में महिला पुलिसबल को तैनात किया गया है. यानि की सिर्फ एक एनकाउंटर से ना सिर्फ उसकी मां सरेंडर करने के लिए तैयार हो गई है बल्कि दूसरी ओर बेटे के पिता का भी घमंड टूट गया है अतीक अहमद को जब यह जानकारी मिली तो वो कोर्ट रूम में फुट-फुटकर रोने लगा और कह रहा था कि यह सब मेरी वजह से हुआ है.
कसारी मसारी कब्रिस्तान में होगा सुपुर्द
बता दें कि अतीक अहमद का बेटा जो कि एनकाउंटर में मारा गया है असद उसका सुपुर्द-ए-खाक प्रयागराज में किया जाएगा यहां पर अतीक अहमद के पुवर्ज भी दफनाए गए है जहां असद को दफनाने के लिए गढ्डा खोदा जा रहा है उसके ठीक बगल में अतीक अहमद के माता-पिता की भी कब्र है. जानकारी यह निकलकर सामने आ रही है कि अतीक अहमद के बेटे के शव को पोस्टमार्टम के बाद लेने के लिए असद के नाना और मौसा को सौंपा जाएगा लेकिन सुरक्षा कारणो का हवाला देते हुए यह तय हुआ है कि दोनों में से किसी को शव नहीं दिया जाएगा बल्कि प्रयागराज की पुलिस खुद इस शव को झांसी से लेकर आएगी और अपने निगरानी में सुपुर्द-ए-खाक कराएगी.