दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्सिंग बिहार कालोनी में युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक विद्युत विभाग रायपुर में कार्यरत था। मामले की जांच में दुर्ग पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी है।
Updated Date
दुर्ग। दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नर्सिंग बिहार कालोनी में युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक विद्युत विभाग रायपुर में कार्यरत था। मामले की जांच में दुर्ग पुलिस और फोरेंसिक टीम जुटी है।
दुर्ग के काटुलबोर्ड नर्सिंग बिहार कालोनी निवासी युवक प्रतीक साहू ने अपने निवास पर सुसाइड कर लिया। गौरतलब है कि विद्युत विभाग रायपुर में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत प्रतीक साहू की संदेहास्पद मौत पर दुर्ग की मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जब युवक के मृत शरीर को नीचे उतारा गया तब युवक के हाथ रस्सी से बंधे हुए थे। इस दौरान मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने पुलिस के साथ घटनास्थल की जांच की।