Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. झारखंडः गिरिडीह के सांसद के दफ्तर में लगा दी आग, पुलिस अफसर घायल

झारखंडः गिरिडीह के सांसद के दफ्तर में लगा दी आग, पुलिस अफसर घायल

झारखंड धनबाद के खूनी संघर्ष की कहानी किसी से छिपी नहीं हुई है..कोयलांचल की 'काली हवा' ने कई जाने ली हैं...धनबाद की कहानी पर आपने अब तक वेब सीरीज और मूवी में ही खूनी संघर्ष देखा होगा..लेकिन आज हम आपको खूनी संघर्ष की रियल कहानी बताएंगे..

By HO BUREAU 

Updated Date

रांची। झारखंड धनबाद के खूनी संघर्ष की कहानी किसी से छिपी नहीं हुई है..कोयलांचल की ‘काली हवा’ ने कई जाने ली हैं…धनबाद की कहानी पर आपने अब तक वेब सीरीज और मूवी में ही खूनी संघर्ष देखा होगा..लेकिन आज हम आपको खूनी संघर्ष की रियल कहानी बताएंगे..

पढ़ें :- कोयलांचल की 'काली हवा': आउटसोर्सिंग पर वर्चस्व को लेकर खूनी संघर्ष, कई राउंड चलीं गोलियां और फोड़े गए बम

आपको बता दें कि धनबाद जिले की खरखरी कोलियरी में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली एक कंपनी में वर्चस्व को लेकर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच गुरुवार को खूनी संघर्ष हो गया… दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग और बमबारी की गई… इसमें 10 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं…

खूनी खेल को रोकने पहुंची पुलिस भी उपद्रवियों के निशाने पर आ गई.. ..चूंकि बाघमारा के एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह सिर पर चोट लगने से जख्मी हो गए हैं…उपद्रवियों ने मधुबन थाना क्षेत्र में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के दफ्तर में आग लगा दी… हिंसक झड़प में कम से कम 10 बाइक भी आग के हवाले कर दी गईं…

तो चलिए अब आपको धनबाद के खूनी संघर्ष के पीछे की पूरी कहानी बता देते है… दरअसल धनबाद जिले के बाघमारा इलाके में बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी में हिलटॉप राइज नामक कंपनी आउटसोर्सिंग के आधार पर काम करती है… यहां कंपनी की ओर से बाबूडीह स्थित एक परिसर में बाउंड्री निर्माण कराया जा रहा था…

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के समर्थक बाउंड्री निर्माण का विरोध कर रहे थे, जबकि कारू महतो के समर्थक बाउंड्री का निर्माण शुरू कराने पर अड़े थे…चूंकि दो दिन पहले सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने बीसीसीएल जीएम से मिलकर कहा था कि स्थानीय लोगों को नौकरी दिए बिना काम शुरू नहीं कराया जाए… दूसरी तरफ गुरुवार को कारू महतो के समर्थक काम शुरू कराने पहुंचे थे… इसे लेकर टकराव हुआ.. दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए… देखते-देखते दोनों तरफ से बम और गोलियां चलने लगीं…पूरा इलाका फिल्मी अंदाज में धमाकों से थर्रा उठा..

इलाके के हालात तो अब ऐसे है की पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.. दी गई.. ऐसे में बाद सवाल ये है की क्या कोयलांचल की धरती वर्चस्व की लड़ाई में रक्त रंजीत क्यों हो रही है….क्या एक बार फिर से कोयलांचल की धरती पर कोई बड़ी और गहरी साजिश रची जा रही है..या मामला कुछ और है..

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com