इंगेजमेंट प्रोग्राम में एक ही गाँव से आये दो पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी और फिर बात मारपीट तक पहुँच गयी और मैरिज हाल के अंदर व बाहर जमकर लाठी डंडे चले। लाठी डंडे लेकर दौड़ते युवकों को देख प्रोग्राम में आईं महिलाये व बच्चे दहशत में आ गये।
Updated Date
झांसी। इंगेजमेंट प्रोग्राम में एक ही गाँव से आये दो पक्षों में किसी बात को लेकर बहस हो गयी और फिर बात मारपीट तक पहुँच गयी और मैरिज हाल के अंदर व बाहर जमकर लाठी डंडे चले। लाठी डंडे लेकर दौड़ते युवकों को देख प्रोग्राम में आईं महिलाये व बच्चे दहशत में आ गये। मैरिज हॉल में दहशत फैलाने पर भी दबँगों का गुस्सा कम नहीं हुआ और वह बाहर ट्रैक्टर में बैठे लोगों पर टूट पड़े। दबँगई की यह घटना मैरिज हॉल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।
वीओ – बताया गया है कि झाँसी के गरौठा थाना क्षेत्र के बिरौना गाँव के अहिरवार समाज की बेटी की गरौठा के मैरिज हॉल से 13 अप्रैल को इंगेजमेंट थी। इस प्रोग्राम में गाँव के कई लोग आये थे। इसी बीच खाना खाने के दौरान दो लोगों में किसी बात पर बहस हुई और मारपीट होने लगी। इस दौरान एक पक्ष के लोग लाठी डंडे लेकर जमकर मारपीट करने लगे। उन्होंने मैरिज हॉल के भीतर व बाहर जमकर तांडव किया। अंदर दहशत के बाद वह बाहर पहुँचे और ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार विपक्षियों पर हमला बोल दिया। हमले में राघवेंद्र व हरिश्चन्द्र दो लोगों को गंभीर चोटे आईं। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।