यूपी के जौनपुर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, 10वीं क्लास के छात्र ने महिला स्कूल टीचर की एआई की मदद से अश्लील तस्वीर एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Updated Date
जौनपुर। यूपी के जौनपुर से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, 10वीं क्लास के छात्र ने महिला स्कूल टीचर की एआई की मदद से अश्लील तस्वीर एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़ित टीचर की शिकायत पर पुलिस आरोपी छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सरायख्वजा थाना क्षेत्र के एक नामचीन निजी विद्यालय की टीचर ने पुलिस को शिकायत पत्र देकर गुहार लगाया है कि एक हाईस्कूल की छात्र ने उसका अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक बच्चे ने इस बात की जानकारी टीचर को दे दी। जानकारी मिलने के बाद वायरल तस्वीर को देखकर शिक्षिका के होश उड़ गये। लोक लज्जा के डर से महिला टीचर डिप्रेशन में आ गयी। पीड़िता ने अपने नजदीकी थाना लाइन बाजार में पूरे प्रकरण को पुलिस को अवगत कराते हुए शिकायत पत्र देकर गुहार लगाई है। पुलिस पीड़ित महिला टीचर के शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
जौनपुर में एक महिला टीचर की मॉर्फ्ड अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है लेकिन सवाल यह है कि छात्र की इस करतूतों से एक बार फिर शिक्षा के मंदिर शर्मसार हुई है।