जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी। चारों तरफ से घिरा देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
Updated Date
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों को सोपोर में आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकेबंदी कर दी। चारों तरफ से घिरा देख आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके के चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार की सुबह फिर से गोलीबारी हुई। मुठभेड़ गुरुवार को शुरू हुई। इस दौरान मुठभेड़ स्थल के पास फारूक अहमद नाम का नागरिक घायल हो गया।