Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. MLA के घर से गायब हुआ कटहल, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

MLA के घर से गायब हुआ कटहल, पुलिस में दर्ज हुई शिकायत

सान्या मल्होत्रा की कटहल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ये एक कॉमेडी फिल्म हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा महिमा बसूर नाम की पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं।

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। फिल्मी दुनिया में पिछले कुछ सालों में कॉमेडी फिल्में बननी कम हो गई थीं। लेकिन अब फिर से बॉलीवुड में कॉमेडी फिल्म बननी शुरू हो गई हैं। बन तो पहले भी रहीं थी लेकिन फिल्मों की कहानी में दम नहीं था।

पढ़ें :- BIG BOSS में दीपक चौरसिया के अंदर दिखी चित्रा और जगजीत सिंह की झलक, गजल गाकर बनाया शायराना माहौल, अपनी LOVE STORY को किया साझा

अब हाल ही में सान्या मल्होत्रा की कटहल फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ये एक कॉमेडी फिल्म हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा महिमा बसूर नाम की पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि किसी MLA के घर से कटहल गायब हो जाता है। पुलिस की टीम इसी मामले में छानबीन में लगी है।

19 मई को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

फिल्म कटहल के ट्रेलर से ऐसा लगता है कि फिल्म पुलिस और सिस्टम पर मजेदार तंज है। फिल्म के डायरेक्टर यशोवर्धन मिश्रा हैं। ये इनकी पहली फिल्म है। आपको बता दें कि फिल्म को  सिखया एंटरटेनमेंट और बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

इस फिल्म को 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म में शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अचिन जैन और ऑस्कर अवॉर्ड विनर गुनीत मोंगा ने मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस किया है। कहानी  यशोवर्धन मिश्रा और अशोक मिश्रा ने लिखी है।

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल

इस फिल्म में सान्या के अलावा अनंत विजय जोशी, गुरपाल सिंह और नेहा सराफ समेत राजपाल यादव भी नजर आएंगे। राजपाल यादव को काफी लोग पसंद करते हैं। लोग उनकी फिल्में देखने के लिए बेताब रहते हैं। राजपाल इस फिल्म में एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगें। जो कटहल के गायब होने के केस को इस उम्मीद में कवर कर रहे हैं कि उन्हें कोई ब्रेकिंग खबर मिल जाएगी।

पुलिस MLA का कटहल खोजने में लगी

वहीं फिल्म में विजय मोबा नाम के छोटे से शहर के MLA हैं। जिन्होंने पुलिस में गायब हुए कटहलों की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई है। ट्रेलर के हिसाब से पुलिस को ये केस बहुत ही पेचीदा और समय गवांने वाला लगता है। इस वजह से पुलिस MLA को गायब हुए कटहलों के बदले बाजार से नए कटहल खरीद के केस को बंद करने की कोशिश  करती है।

लेकिन MLA के परिवार वाले नए कटहलों को अपनाने के लिए तैयार नहीं होते। इस केस की जांच करते हुए सोम्या को केस मिल जाता है…फिलहाल ये फिल्म कैसी होगी ये तो सिनेमाघरों में आने के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन ट्रेलर से फिल्म काफी मजेदार लग रही है।

पढ़ें :- BIG BOSS में बाहरवाले को लेकर बवालः कटारिया को बचाने के लिए चक्की चलाने का चैलेंज किया स्वीकार, दीपक चौरसिया बनें लवकेश के सारथी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com