हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर से एक युवती अपना बकाया लेने के लिए भिड़ गई। उसने 15 रुपए की टिकट के लिए कंडक्टर को 500 रुपए का नोट दिया तो कंडक्टर ने पहले खुले पैसे मांगे। जब युवती ने नहीं दिए तो टिकट के पीछे बकाया लिख कर थोड़ी देर बाद देने की बात कही। जिस पर युवती तैश में आ गई। वह जबरदस्ती कंडक्टर से अपना 500 का नोट छीनने लगी।
Updated Date
अंबाला। हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर से एक युवती अपना बकाया लेने के लिए भिड़ गई। उसने 15 रुपए की टिकट के लिए कंडक्टर को 500 रुपए का नोट दिया तो कंडक्टर ने पहले खुले पैसे मांगे। जब युवती ने नहीं दिए तो टिकट के पीछे बकाया लिख कर थोड़ी देर बाद देने की बात कही। जिस पर युवती तैश में आ गई। वह जबरदस्ती कंडक्टर से अपना 500 का नोट छीनने लगी।
इससे कंडक्टर के हाथ में पकड़े नोट फट गए और ई-टिकटिंग मशीन भी टूट गई। बस में सवार यात्रियों ने इस मामले की वीडियो बना लिया। वीडियो में युवती कहती दिखाई दे रही है कि तेरे जैसे पता नहीं कितने सीधे किए हैं। डरते नहीं हैं हम, चल-चल। मैं करती हूं सीएम को फोन, मैं करती हूं भाई को कॉल।
हालांकि यह घटना 4 अप्रैल की है। बताया जाता है कि नारायणगढ़ डिपो की बस शहजादपुर से नारायणगढ़ जा रही थी। इसी में युवती सवार हुई थी। युवती बोली- तेरा बाप भी देगा, कंडक्टर राजू ने अंबाला रोडवेज के महाप्रबंधक के साथ शहजादपुर पुलिस थाने में शिकायत दी है। दूसरी ओर युवती ने कंडक्टर के विरुद्ध पुलिस में छेड़छाड़ की शिकायत दे दी है।