लडकियां अक्सर उन दिनों छोटी-छोटी बात पर नाराज हो जाती है, कोई बातें अच्छी हो या बुरी तुरंत वो गुस्सा हो जाती है ऐसे में आप भी परेशान रहते है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आज आपको बताने जा रही हूं कि किस तरीके से आप अपने हमसफर को उस वक्त हैंडल कर सकते हैं.
क्या नहीं करना चाहिए उन दिनों
- सबसे जरूरी हो जाता है उन दिनों हर छोटी बात का लड़कियों को बुरा लग जाता है इसीलिए उनसे ऐसी बात ना करें जिससे की वो और ज्यादा पीरियड्स के दिनों में चिड़चिढ़ी हो जाए
- वो दिन एकदम सेंसीटिव होते है इसीलिए कोशिश करें की अगर आपको आपकी गर्लफ्रेंड की बात बुरी भी लगी हो तो उस समय उसे कुछ ना कहें इससे आप दोनों के बीच में दुरियां और ज्यादा बढ़ेगी
- कोई ऐसा मजाक उन दिनों ना करें जिससे की आपकी गर्लफ्रेंड या वाइफ आपके ऊपर चिल्लाए इससे लड़ाई होने की संभावना भी होगी
यह चीजें जरूर करें उन दिनों
- जब आपकी गर्लफ्रेंड पीरियड्स के दिनों में हो तो उसे चॉकलेट जरूर दें उससे आपकी गर्लफ्रेंड बेहद खुश हो जाएगी और जल्दी गुस्स नहीं होगी
- छोटे से बच्चे की तरफ हमने हमसफर को उन दिनों रखें वो ज्यादा खुश होगी और मूड चिल्ड रहेगा इससे आप दोनों के बीच में कोई लड़ाई नहीं होगी
- कोशिश करें की आप खुद ही उन दिनों घर का काम करें बात-बात पर अपनी पत्नी को ना टोके इससे आपकी पत्नी आपसे इंप्रेस हो जाएगी
- उन दिनों पेट में ज्यादा दर्द होता है इसीलिए घर का काम खुद करें इसके साथ ही जितना आराम हो अपनी पत्नी को दे
- पेट में ज्यादा दर्द की वजह से मूड स्विंग होता है इसीलिए बात बात में चिड़चिढ़ी हो जाती है लड़कियां आप कोशिश करें की कोई ऐसी बात ना करें जिससे उन्हें बुरा लग जाए
- और सबसे जरूरी बात की अपने हमसफर को गर्म पानी का बैग दे जिससे वो अपने पेट की सिकाई करें इससे काफी आराम उन्हें मिल सकता है
- शुरू के 2 से 3 दिन काफी ज्यादा दर्द वाले होते है तो कोशिश करें की इन 2 से 3 दिनों में कोई ऐसी चीजें ना करें जो आपके रिश्ते में दूरियां लेकर आए.