यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में सब इंस्पेक्टर की मौत से महकमे में सनसनी फैल गई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार की सुबह पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक सब इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में प्राइवेट रूम में पड़ा हुआ मिला।
Updated Date
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में सब इंस्पेक्टर की मौत से महकमे में सनसनी फैल गई। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार की सुबह पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक सब इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में प्राइवेट रूम में पड़ा हुआ मिला।
घटना की सूचना पर आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक सब इंस्पेक्टर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुढाना कोतवाली में तैनात बुलंदशहर के गुलावठी निवासी सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव का शव कोतवाली के बाहर स्थित एक प्राइवेट रूम में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
जिसकी सूचना पर एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए मृतक सब इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मृतक के परिजनों को इस बाबत सूचना दे दी है। आलाधिकारियों की माने तो प्रथम दृष्टिया मौत का कारण हृदय गति रुकना प्रतीत हो रहा है।
मौत के सही कारणों की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। इस बारे में एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना बुढाना पर तैनात सब इंस्पेक्टर रविंदर यादव की मृत्यु हो गई थी।