यूपी के गाजीपुर जिले के सादात थाने में तैनात एक दरोगा को रंगेहाथ 25 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। वाराणसी के ट्रैप टीम प्रभारी अजीत सिंह और नीरज सिंह की टीम ने 25 हजार रुपये घूस लेते समय रंगेहाथ दरोगा को दबोच लिया। इस मामले में एंटी करप्शन विभाग की ओर से सादात थाना प्रभारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।
Updated Date
गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिले के सादात थाने में तैनात एक दरोगा को रंगेहाथ 25 हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है। वाराणसी के ट्रैप टीम प्रभारी अजीत सिंह और नीरज सिंह की टीम ने 25 हजार रुपये घूस लेते समय रंगेहाथ दरोगा को दबोच लिया। इस मामले में एंटी करप्शन विभाग की ओर से सादात थाना प्रभारी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है।
मुकदमे की कार्रवाई बहरियाबाद थाने में हुई है। आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गजहड़ा गांव निवासी संजय यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की थी कि सादात थाने के दरोगा द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है। बहरियाबाद थाना परिसर में भ्रष्टाचार में लिप्त दारोगा के पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।