यूपी की राजधानी लखनऊ में आठ साल के मासूम की सीवेज में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पिता जैबीउद्दीन कबाड़ी का काम करते हैं। बताया जाता है कि सीवेज का ढक्कन खुला हुआ था।
Updated Date
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में आठ साल के मासूम की सीवेज में गिरने से मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पिता जैबीउद्दीन कबाड़ी का काम करते हैं। बताया जाता है कि सीवेज का ढक्कन खुला हुआ था।
इसी दौरान अचानक मासूम गिर गया। लोगों ने उसे बाहर निकाला। परिजनों ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। नगर आयुक्त के मुताबिक सीवेज का काम निजी कंपनी के पास है। नगर आयुक्त ने बताया कि कंपनी व जिम्मेदारों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी ।