मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक यूपी,बिहार और दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है...इसके साथ ही कई राज्यों में तामपान में उछाल भी देखने को मिल सकता है..
Updated Date
देश में पड़ रही भीषण गर्मी
देश के कई राज्यों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है….लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो गया है….ऐसे में मौसम विभाग ने कई राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है…मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक यूपी,बिहार और दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में लू चलने की संभावना जताई है…इसके साथ ही कई राज्यों में तामपान में उछाल भी देखने को मिल सकता है……..मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में लू चलने की आशंका जताई है….हीटवेव के कारण महाराष्ट्र भी प्रवाभित हुआ है…अगले 5 दिनों में 2 से 4 डिग्री तक तापमान बढ़ने की उम्मीद जताई गई है….पिछले दिनों में राज्य के 10 से अधिक जिलों में दिन के समय अधिकतम ताममान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक मापा गया है….
कई राज्यों में ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है…इसके साथ ही IMD ने कहा है कि अन्य चार राज्य सिक्किम,झारखंड, ओडिशा और यूपी में हीट वेव की स्थिति होने की आशंका है…जो आने वाले समय में लोगों के लिए कठिनाई पैदा कर सकती है….गौरतलब है कि देश भर में सामान्य से अधिक गर्मी ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है…..वहीं मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में ये भी कहा है कि भारत के कुछ हिस्से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ से कुछ राहत मिलेगी….पंजाब और हरियाणा में सोमवार को लू का प्रकोप रहा…हीट वेव से उन लोगों को भी बीमारियां बढ़ने की आशंका है…जो लंबे समय तक धूप में रहते हैं या भारी काम करते हैं…..
गर्मी से लोगों को हो रही परेशानी
फिलहाल इस बढ़ती गर्मी ने लोगों कि दिक्कतें बढ़ा दी है…बढ़ते तापमान में लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…घरों से निकलने में लोगों को दिक्कत हो रही है….कई राज्यों में तापमान सामान्य से 3-5 डिग्री से अधिक है…इनमें पंजाब, यूपी का अधिकतर हिस्सा और दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ शामिल हैं….इसी तरह छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश का भी यही हाल है….