यूपी के मथुरा जिले में 25 हजार का इनामिया अपराधी राहुल मेव शनिवार की देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। विशंभरा थाना शेरगढ़ निवासी राहुल मेव पुत्र तैयब पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।
Updated Date
मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में 25 हजार का इनामिया अपराधी राहुल मेव शनिवार की देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। विशंभरा थाना शेरगढ़ निवासी राहुल मेव पुत्र तैयब पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।
कोसीकला थाना पुलिस एवं एसटीएफ नोएडा की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मुठभेड़ हो गई। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने राहुल मेव पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं। घायल बदमाश को इलाज हेतु सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।