यूपी के सीतापुर जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हों गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Updated Date
सीतापुर। यूपी के सीतापुर जनपद में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गोली मारकर गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हों गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से चोरी की बाइक सहित हथगोले और अवैध असलहा कारतूस को बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी मानपुर थाने के ग्राम मझरिया का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर है।
पूरा मामला सीतापुर कोतवाली लहरपुर इलाके का है। जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच किशनगढ़ ने घेराबबंदी कर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस का दावा है किनेरिया मोड पर पुलिस टीम ने एक बगैर नंबर की बाइक पर आते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। वही पुलिस की कार्यवाही में हुई फायरिंग में बाइक सवार संदिग्ध व्यक्ति को गोली लग गई जिससे वह जख्मी हो गया। पुलिस की मुठभेड़ के दौरान घायल व्यक्ति की पहचान शातिर बदमाश रफाकत पुत्र मुन्ना खां निवासी बखरिया थाना मानपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस की माने तो मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है।