संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम और तेज हो गया है। विपक्षी पार्टियों ने बयान को लेकर जहां संसद पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। वही अब सड़क पर भी विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
Updated Date
कानपुर देहात। संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर पर बयान पर छिड़ा सियासी संग्राम और तेज हो गया है। विपक्षी पार्टियों ने बयान को लेकर जहां संसद पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था। वही अब सड़क पर भी विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसी के चलते समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करते दिखाए दिए। समाजवादी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी और ज्ञापन सौंप कर गृहमंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग की। इस दौरान सपाईयों ने पुतला भी फूंका। वहीं सपा के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ तैनात नजर आए।
इसी के चलते जनपद कानपुर देहात में आज समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में जिला मुख्यालय माती में विरोध प्रदर्शन किया। भारी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने सपा के जिला कार्यालय से हाथों में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की फोटो और स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान सपाईयों ने जमकर नारीबाजी की। साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर संविधान विरोधी होने का आरोप भी लगाया। वहीं सपा के विरुद्ध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और पुतला फूंका। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। इस दौरान सपाइयों ने गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगे जाने और इस्तीफा दिए जाने की मांग की।