यूपी के उन्नाव में प्रेमी की मौत की जुदाई सहन नहीं कर पाने से दुखी प्रेमिका ने भी रविवार को नगर के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी।
Updated Date
उन्नाव। यूपी के उन्नाव में प्रेमी की मौत की जुदाई सहन नहीं कर पाने से दुखी प्रेमिका ने भी रविवार को नगर के एक होटल में फांसी लगाकर जान दे दी। अंबिकापुरम निवासी रमेश द्विवेदी की बेटी मानसी (26) उन्नाव आवास विकास स्थित एचडीबी बैंक में लोन डिपार्टमेंट में काम करती थी।
रविवार सुबह करीब 11 बजे घर से किसी काम पर जाने की बात कह निकली। इसके बाद वह पोनी रोड गुप्ता मार्केट स्थित होटल पहुंची। जहां उसने एक कमरा लिया और मैनेजर से बोली कि मेरे कुछ मिलने वाले आ रहे हैं, हम थोड़ी देर आराम करेंगे। इसके बाद पंखे के सहारे फांसी लगा जान दे दी।
करीब दो घंटे तक दरवाजा नहीं खुला तो मैनेजर को शक हुआ और उसने दरवाजा खटखटाया। सूचना पर कोतवाल अवनीश सिंह मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने दरवाजा तुड़वाया तो उसका शव फंदे से लटका मिला। उसकी कानपुर गोविंद नगर निवासी विशाल द्विवेदी से मित्रता थी। दोनों ने कोर्ट मैरिज भी कर रखी थी।
सुसाइड नोट में लिखा, विशाल से किया था सच्चा प्यार
मानसी के परिजन शादी के लिये राजी थे लेकिन विशाल की मां शादी से इंकार कर रही थी। जिस पर विशाल ने शुक्रवार को कानपुर में फांसी लगा ली थी। विशाल की मौत से मानसी सदमे में आ गई थी। मानसी के शव के पास एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा कि मम्मी-पापा मुझे माफ करना। मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। मैने विशाल से सच्चा प्यार किया था, उसके जाने के बाद मैं उसके बिना नहीं रह सकती हूं।