Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. दिवाली या धनतेरस के दिन अगर मिल जाए किन्नर, तो मिल सकती है बहुत बड़ी खुशी !

दिवाली या धनतेरस के दिन अगर मिल जाए किन्नर, तो मिल सकती है बहुत बड़ी खुशी !

कहा जाता है कि अगर धनतेरस को या दिवाली के दिन किन्नर से धन प्राप्त हो जाए तो यह काफी शुभ माना जाता है माना जाता है कि हर शुभ काम में किन्नर आगमन शुभ होता है हर शुभ काम में किन्नर को बुलाया जाता है।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दिवाली का त्यौहार आने वाला है 23 तारीख से दिवाली के त्यौहार का आगाज हो जाएगा। कहा जाता है कि दिवाली का त्यौहार इसलिए मनाते हैं क्योंकि राजा राम सीता और लक्ष्मण अपना वनवास पूरा कर कर अयोध्या आए थे। इस उपलक्ष्य में सभी लोग धूमधाम से दिवाली की पूजन करते हैं दिवाली के दिन गणेश लक्ष्मी की पूजा की जाती है दिवाली की रात में जमकर लोग पटाखे जलाते हैं और यह त्यौहार 3 से 4 दिन तक मनाया जाता है।

पढ़ें :- चंद्रग्रहणः शनिवार शाम 04 बजे के बाद से शुरू होगा सूतक काल, इस राशि के लोगों को होगी परेशानी

कहा जाता है कि अगर धनतेरस को या दिवाली के दिन किन्नर से धन प्राप्त हो जाए तो यह काफी शुभ माना जाता है माना जाता है कि हर शुभ काम में किन्नर आगमन शुभ होता है हर शुभ काम में किन्नर को बुलाया जाता है।  कहा जाता है की जिसको भी दुआ दे  इंसान गरीब से अमीर हो जाता है और जिसको बद्दुआ दे दे तो वह अमीर से फकीर हो जाता है।

कहा जाता है अगर खास मौके पर किन्नर का घर में आगमन हो जाए तो वह व्यक्ति धनधान्य से पूर्ण हो जाता है
अब जाने कुछ महत्वपूर्ण बात
. धनतेरस के दिन अगर आपको किन्नर कहीं दिख जाए तो उन्हें सबसे पहले पैर छूकर ₹11 या अपनी श्रद्धा अनुसार उन्हें पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेकर कुछ दक्षिणा दें

. किन्नर के आशीर्वाद के रूप दिए गए राशि में से उनसे कह कर उनका ढोलक से छुड़ाया हुआ एक सिक्का मांग

. उस सिक्के को लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखें याद रहे कि उस सिक्के को खर्च ना किया जाए

पढ़ें :- नए घर के लिए अपनाएं ये वास्तु उपाय,किराएदार से बन जाएंगे मालिक

. दीपावली के दिन भी अगर किन्नर आपको कहीं दिख जाए तो आप उनका आशीर्वाद ले और दक्षिणा दें

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com