गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में कई लोगों को पसीना आता है कुछ लोगों को तो इतना पसीना आता है कि ऐसा लगता है पानी में नहाए हुए है आखिर ऐसा क्यों होता है यह हानिकारक है या नॉर्मल हम आपको आज बताएंगे
Updated Date
गर्मियां शुरू होने के साथ ही लोग बाहर निकलते ही पसीने से नहाना शुरू हो जाते है बहुत कम लोग ऐसे होते है जिनको कम पसीना आता है जो गर्मियों में भी बिना किसी पसीने के डर से बाहर आसानी से घुम सकते है अब ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि जिन लोगों को ज्यादा पसीना आता है वो कितना हानिकारक है या फिर नॉर्मल है इस सवाल का जवाब आज हम देंगे आपको
क्यों आता है पसीना
सबसे पहले जानते है कि आखिर क्यों इतना ज्यादा पसीना आता है क्या है इसके आने की वजह दरअसल गर्मी के मौसम में जब शरीर का तापमान ज्यादा हो जाका है तो उसे नॉर्मल रखने के लिए पसीने की जो भी ग्रंथियां है वो एक्टिव हो जाती है जिसके जरिए शरीर से पसीना निकलता है और इससे हमारे शरीर का जो तापमान है वो बैलेंस हो जाता है ऐसा माना जाता है कि किसी भी नॉर्मल इंसान को एक सामान्य तरीके से ही पसीना आता है और इससे जो है वो गर्मी से हीट स्ट्रोक जैसे परेशानी से बचाव करती है, जो भी पसीना आता है वो आता है क्योंकि हमारे शरीर में पानी मौजूद होता है.
पसीना ज्यादा निकलना कितना ठीक?
अब समझते है कि कितना सही है आपको ज्यादा पसीना निकलना गर्मी का मौसम ऐसा सीजन होता है जिसमें आप सामान्य चल भी रहे होते है तो उससे आपको पसीना आना शुरू हो जाता है इससे इत्तर आप कसरत भी करते है तो आपको भी पसीना आता है यह तो आप सही मान सकते है, पसीना से आपका चेहरा भी खिल जाता है आपकी स्किन पर वो चमक आ जाती है जो आप महंगे महंगे प्रोडेक्ट से भी नहीं ला पाते है. कुलाकर अगर आपको पसीना आता है तो यह आपके लिए अच्छा है इससे आपके शरीर का तापमान बैलेंस में रहता है.
कभी-कभी बुरा भी होता है पसीना
एक तरफ जहां पसीना बहना अच्छा सकेंत माना जाता है तो वहीं दूसरी ओर यह ज्यादा बहना कई संकेत भी देता है यह हालात कई बार बनते है जब आप ज्यादा ठंड वाली जगह पर हो और फिर भी आपको पसीना आ रहा है तो यह पसीना काफी कुछ कहता है क्योंकि आपको घबराहट में पसीना आ रहा है और इससे आपको हार्ट अटैक जैसी बीमारी भी हो सकती है.