आतिशबाज के किराए के घर पर धमाका। जोरदार धमाके से ढहा मकान। लगी भीषण आग। हादसे में एक स्कूली छात्रा घायल। अस्पताल में भर्ती। घर पर डंप कर रखा गया था पटाखा। बाजार में घर में विस्फोट से बड़ा हादसा होने से टला।
Updated Date
प्रतापगढ़। आतिशबाज के किराए के घर पर धमाका। जोरदार धमाके से ढहा मकान। लगी भीषण आग। हादसे में एक स्कूली छात्रा घायल। अस्पताल में भर्ती। घर पर डंप कर रखा गया था पटाखा। बाजार में घर में विस्फोट से बड़ा हादसा होने से टला।
फायर ब्रिगेडकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर पाया काबू। एएसपी पूर्वी दुर्गेश सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। रिहायशी इलाके में डंप पटाखे का आसपुर देवसरा पुलिस को नहीं लग सकी भनक। आसपुर देवसरा थाना के रामगंज बाजार का मामला।