यूपी के बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं।
Updated Date
बांदा। यूपी के बांदा जिले के अतर्रा कोतवाली क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दो गाड़ियों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं।
ब्रेकिंग बांदा
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा
हादसे में 3 लोगो की दर्दनाक मौत, 7 लोग घायल
बुंदेखंड एक्सप्रेस वे के रास्ते प्रयागराज जा रहे थे सभी श्रद्धालु
पढ़ें :- कौशांबी में डबल मर्डर से सनसनी, कुल्हाड़ी से बेरहमी से की गई थी मां-बेटे की हत्या
दोनो चार पहिए वाहनों की आगे पीछे टक्कर लगने से हुआ हादसा
घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस
सभी… pic.twitter.com/tRTIVGo16r
— India Voice (@indiavoicenews) February 25, 2025
दरअसल घटना एक्सप्रेस-वे के चैनेज नंबर 16.3 के पास हुई। टक्कर मारुति अर्टिगा और टाटा सफारी के बीच हुई। अर्टिगा में 6 और सफारी में 5 लोग सवार थे। सभी घायलों को तत्काल चित्रकूट के शिवरामपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
अस्पताल में इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय राकेश सोनी (पिता चम्पा लाल), 35 वर्षीय हिंगलाल (पिता भंवर सिंह) और 26 वर्षीय राकेश शर्मा के रूप में हुई है। बाकी 8 घायलों का शिवरामपुर सीएचसी में इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।