Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

UP: गोरखपुर में भीषण हादसा, दो बाइकों की भिड़ंत में 2 बच्चों सहित 5 की मौत, उजड़ गया परिवार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण हादसे में 5 की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। शहर के मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास शुक्रवार की आधी रात दो बाइकों की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई। मरने वालों में पिता और दो बेटियां भी शामिल हैं। पत्नी व बेटा और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

By HO BUREAU 

Updated Date

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भीषण हादसे में 5 की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। शहर के मोहद्दीपुर में नहर रोड के पास शुक्रवार की आधी रात दो बाइकों की टक्कर में पांच लोगों की जान चली गई। मरने वालों में पिता और दो बेटियां भी शामिल हैं। पत्नी व बेटा और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पढ़ें :- UP- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पर पलटी बस, छह यात्रियों की मौत और 40 घायल

शुक्रवार रात करीब 12 बजे रुस्तमपुर निवासी मोनू चौहान (32) और बेतियाहाता हनुमान मंदिर के पास रहने वाला सूरज (28) एक ही बाइक से कुनराघाट की तरफ से घर लौट रहे थे। जबकि मोहद्दीपुर बिजली घर के पास रहने वाले विक्रांत (34) अपनी पत्नी (30) और तीन बच्चों दो साल की बेटी लाडो, एक साल की बेटी परी और पांच साल के बेटे अंगद के साथ बाइक से अपने घर लौट रहे थे।

इस बीच मोहद्दीपुर में विक्रांत ने जैसे ही अपनी बाइक नहर रोड के पास घर जाने के लिए मोड़ी, उसी दौरान कुनराघाट की तरफ से आ रहे सूरज और मोनू की बाइक से टक्कर हो गई। इसी बीच एक तीसरा बाइक सवार भी आ गया। वह बचने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रक में घुस गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने विक्रांत, लाडो, परी, मोनू और सूरज को मृत घोषित कर दिया। वहीं तीनों घायलों निकिता, अंगद और ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार चिन्मयानंद मिश्रा को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com