बर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
Updated Date
महराजगंज। खबर यूपी के जनपद महराजगंज से है जहां बृजमनगंज थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग, करमहा गांव की छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल विज्ञान विषय की परीक्षा देने बोलेरो से महेश राम अशोक कुमार इंटरमीडिएट कॉलेज जा रही थीं। हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को वाहन से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
ब्रेकिंग महराजगंज
बोलेरो गाड़ी का टायर फटने से हुआ हादसा
टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी बोलेरो गाड़ी
यूपी बोर्ड परीक्षा देने जा रही 3 छात्राओं की हुई मौत
पढ़ें :- कौशांबी में डबल मर्डर से सनसनी, कुल्हाड़ी से बेरहमी से की गई थी मां-बेटे की हत्या
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस की टीम
गाड़ी चालक समेत 11 घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया… pic.twitter.com/T1Tv7veiXT
— India Voice (@indiavoicenews) March 4, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतक छात्राओं की पहचान पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के बरगदवा निवासी
प्रीति गुप्ता पुत्री विनोद गुप्ता (16 वर्ष), करमहा निवासी चांदनी पटेल पुत्री राकेश पटेल (16 वर्ष), गायत्री पुत्री बखेड़ू निवासी बरगदवा थाना पुरंदरपुर उम्र (16 वर्ष) के रूप मे हुई है घायलों में शामिल रुनझुन पुत्री विनोद गुप्ता निवासी बरगदवा थाना पुरंदरपुर उम्र 16 वर्ष 5- चांदनी पुत्री अभिमन्यु चौरसिया निवासी कर्महा बुजुर्ग थाना पुरंदरपुर उम्र 16 वर्ष को उपचार हेतु जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया है। घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है घटना स्थल पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे हुए है और घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं।