यूपी के हरदोई जिले के बघोली थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें शाहजहांपुर से रायबरेली जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने खजूरमई तिराहे के पास टक्कर मार दी।
Updated Date
हरदोई। यूपी के हरदोई जिले के बघोली थाना क्षेत्र में सोमवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें शाहजहांपुर से रायबरेली जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी को तेज रफ्तार ट्रक ने खजूरमई तिराहे के पास टक्कर मार दी। हादसे में सेना में तैनात राजा सिंह (34) और उनके 2 वर्षीय पुत्र लक्ष्य प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राजा सिंह की पत्नी रिशु सिंह, जो शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात हैं, गंभीर रूप से घायल हो गईं।
राहगीरों ने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर घायल महिला को कछौना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। घटना के दौरान स्कॉर्पियो का एयरबैग खुल गया था, लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि इससे कोई जान नहीं बच पाई। रिशु सिंह ने बताया कि उनके पति वर्तमान में दिल्ली में पोस्टेड थे और परिवार के साथ सफर कर रहे थे। यह दर्दनाक हादसा ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ, जिससे एक पूरा परिवार तबाह हो गया। प्रशासन और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।