उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के अयोध्या हाइवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कंटेनर और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
Updated Date
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के अयोध्या हाइवे पर बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक कंटेनर और कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
ब्रेकिंग बस्ती
NH- 28 पर दर्दनाक सड़क हादसा
कंटेनर और कार की आमने सामने हुई टक्कर
भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत 3 गम्भीर घायल
पढ़ें :- औरैया : प्रेमी के प्यार में पागल पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, 5 मार्च को हुई थी शादी
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम
कार के उड़े परखच्चे, घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा… pic.twitter.com/OjpMCjQNLW
— India Voice (@indiavoicenews) March 10, 2025
पूरी घटना बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोटवा के NH 28 पर हुआ। जहां विपरीत दिशा से आ रही कंटेनर और कार की आमने सामने से टक्कर हो गई। टक्कर में कार सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू ऑपरेशन टीम मौके पहुंची। हादसा इतना भयानक था कि कार के उड़े परखच्चेत क उड़ गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कंटेनर और कार में हुई आमने-सामने टक्कर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी अभिनंदन और जिलाधिकारी रवीश कुमार भी मौके पर पहुंचे। हादसे पर एसपी ने बताया कि गलत दिशा से आ रही कंटेनर से एक कार की आमने-सामने टक्कर हुई है। हादसे में 5 की मौत हुई है। 3 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद हाईव पर लगे जाम को खाली करवाया गया। फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।