करीब 17 महीने बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेट अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल से रिहा होने वाले हैं।उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।
Updated Date
लखनऊ। करीब 17 महीने बाद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेट अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल से रिहा होने वाले हैं।उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। जमानतियों के सत्यापन की रिपोर्ट कोर्ट पहुंच चुकी है। इस समय अब्दुल्ला आजम हरदोई जेल में बंद हैं। शत्रु संपत्ति समेत 42 मामलों में उनकी रिहाई के परवाने हरदोई जेल को जारी कर दिए गए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार यानी आज उनकी रिहाई हो जाएगी।
ब्रेकिंग लखनऊ
आज रिहा होंगे आजम के बेटे अब्दुल्ला
जिला जेल में बंद हैं अब्दुल्ला आजम
रामपुर कोर्ट ने जारी किए रिहाई के आदेश
पढ़ें :- पुलिस ने मारी लाठी बेहोश हुआ ई-रिक्शा ड्राइवर, सभी ड्राइवरो ने चौकी के बाहर काटा बवाल
हरदोई जेल भेजा गया है परवाना
45 मुकदमों में जमानत की प्रक्रिया पूरी
17 महीने बाद जेल से रिहा होंगे अब्दुल्ला#BreakingNews #latestnews #UPNews… pic.twitter.com/oJONpPRkcE
— India Voice (@indiavoicenews) February 25, 2025
बता दें अब्दुल्ला को दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में 18 अक्तूबर 2023 को कोर्ट ने सात साल की कैद की सजा सुनाई थी। तब से वह हरदोई जेल में बंद हैं। करीब 17 माह बाद अब उनको सभी मामलों में जमानत मिल चुकी है। 18 फरवरी को शत्रु संपत्ति के मामले में भी उनको कोर्ट जमानत दे चुका है। इसके बाद अब्दुल्ला की ओर से जमानती दाखिल किए जा चुके हैं।
कोर्ट ने पुलिस व तहसील से सत्यापन रिपोर्ट मंगवाने के आदेश दिए थे, लेकिन सत्यापन रिपोर्ट कोर्ट नहीं पहुंच पा रही थी। इस वजह से उनकी रिहाई अटक गई थी। सोमवार को सभी 42 मामलों में रिपोर्ट पहुंच गई। इसके बाद कोर्ट की ओर से सभी 42 मामलों में रिहाई के परवाने हरदोई जेल के लिए भेज दिए गए हैं।