हरियावां कस्बे में गुरुवार शाम मुख्य बाजार में स्थित मिस्टर कटियार की दुकान के सामने एक शराबी युवक ने डंडों से पीट-पीटकर 40 वर्षीय जितेंद्र श्रीवास्तव पुत्र रामशरण श्रीवास्तव की बेरहमी से हत्या कर दी।
Updated Date
हरदोई। हरियावां कस्बे में गुरुवार शाम मुख्य बाजार में स्थित मिस्टर कटियार की दुकान के सामने एक शराबी युवक ने डंडों से पीट-पीटकर 40 वर्षीय जितेंद्र श्रीवास्तव पुत्र रामशरण श्रीवास्तव की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरान करने वाली बात यह रही कि मौके पर मौजूद करीब 50 लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने हत्यारे को रोकने की कोशिश नहीं की। हत्या के बाद भी आरोपी युवक शव पर लगातार प्रहार करता रहा और फिर धमकी देते हुए फरार हो गया।
विवाद से खूनी संघर्ष तक
बताया गया प्रखर मिश्रा पुत्र नीरज मिश्रा और जितेंद्र श्रीवास्तव के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों ही शराब के नशे में थे, विवाद इतना बढ़ा कि प्रखर मिश्रा ने आपा खोकर डंडे से जितेंद्र पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के दौरान जितेंद्र ने बचने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे गिराकर लगातार 20-25 मिनट तक बेरहमी से पीटा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जितेंद्र की मौत हो जाने के बाद भी आरोपी उसे पीटता रहा और भीड़ को धमकाते हुए मौके से भाग निकला।
ब्रेकिंग हरदोई
अज्ञात कारणों के चलते युवक की हत्या
शराबी युवक ने डंडे से मारकर की हत्या
सूचना पर पहुंची पुलिस, शव को पीएम के लिए भेजा
सूचना पर CO समेत भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद
हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र का मामला#BreakingNews #UPNews #Hardoi @Uppolice @hardoipolice pic.twitter.com/d0zWXAsHLG
— India Voice (@indiavoicenews) March 21, 2025
मृतक के परिवार की स्थिति
जितेंद्र गांव में हेयर कटिंग की दुकान चलाता था और शराब का आदी था। घटना से पहले उसने घर की पुरानी टीवी बेचकर शराब पी थी। लगभग डेढ़ महीने पहले उसने शराब के नशे में पत्नी से मारपीट की थी, जिसके बाद उसकी पत्नी धनदेवी दो बेटों (8 और 2 वर्ष) के साथ मायके चली गई थी।
आरोपी का आपराधिक इतिहास
आरोपी प्रखर मिश्रा भी शराब का आदी था और गांव में आए दिन मारपीट करता रहता था। कुछ दिनों पहले उसने अपने ही पिता से मारपीट कर उन्हें धक्का दे दिया था, जिसके कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए और लखनऊ के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। घटना के बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सीओ हरियावा सन्तोष सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
आरोपी से पूछताछ की जा रही है