यूपी के मैनपुरी जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। भाई की शादी में गए युवक की हादसे में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। करहल थाना क्षेत्र के नगला धन सिंह गांव निवासी नरेश कुमार पुत्र सीताराम अपने भाई राहुल कुमार की बारात में शामिल होने के लिए औरैया जिले गए थे।
Updated Date
मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी जिले में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। भाई की शादी में गए युवक की हादसे में मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। करहल थाना क्षेत्र के नगला धन सिंह गांव निवासी नरेश कुमार पुत्र सीताराम अपने भाई राहुल कुमार की बारात में शामिल होने के लिए औरैया जिले गए थे।
अगले दिन सुबह 4:00 बजे बारात से लौटते समय खड़े ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी। जिससे पिकअप पर सवार नरेश कुमार पुत्र सीताराम, भोले पुत्र अर्जुन सिंह, सूरज पुत्र सुखबीर सिंह, रामचंद्र पुत्र राजकुमार, देवेश कुमार पुत्र नवल किशोर, चालक बृजमोहन पुत्र महावीर पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने नरेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है। मृतक नरेश कुमार के चाचा ने बताया कि बारात औरैया जिले के मुरादगंज के पास टकपूरा गांव गई थी। वहां से लौटते समय माहौलपुर के समीप पिकअप ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे हादसा हो गया।