Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः पीलीभीत में खुद को लेडिज कांस्टेबल बताकर युवती ने काटा हंगामा, मोबाइल और स्वाइप मशीन को तोड़ा

यूपीः पीलीभीत में खुद को लेडिज कांस्टेबल बताकर युवती ने काटा हंगामा, मोबाइल और स्वाइप मशीन को तोड़ा

यूपी के पीलीभीत जिले में यूनियन बैंक की मिनी शाखा में युवती ने जमकर तोड़फोड़  की। उसने मिनी शाखा में मोबाइल एवं पैसा छिनने का भी प्रयास किया। करीब आधे घंटे तक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। घटना पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र की है।

By Rakesh 

Updated Date

पीलीभीत यूपी के पीलीभीत जिले में यूनियन बैंक की मिनी शाखा में युवती ने जमकर तोड़फोड़  की। उसने मिनी शाखा में मोबाइल एवं पैसा छिनने का भी प्रयास किया। करीब आधे घंटे तक युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। घटना पीलीभीत के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र की है।

पढ़ें :- "राहुल गांधी के सवाल पर डॉ. एस. जयशंकर का जवाब: विदेश नीति और सच्चाई की पड़ताल"

पीलीभीत के बीसलपुर नगर के स्टेशन मार्ग पर यूनियन बैंक की मिनी शाखा स्थित है। गुरुवार की शाम 6:00 बजे मिनी शाखा पर पूनम देवी कैश का काम देख रही थीं। आरोप है कि इसी बीच एक युवती खुद को लेडिज कांस्टेबल बताते हुए मिनी शाखा पर पहुंच गई। इस दौरान उसने हंगामा करना शुरू कर दिया।

जब पूनम देवी ने कहा कि आप दुकान के बाहर जाकर हंगामा करें तो युवती बौखला गई और उसने धमकी देते हुए कहा कि मैं लेडिज कांस्टेबल हूं, अभी तुम्हारा चालान कटवाती हूं। युवती का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस दौरान उसने पहले पूनम देवी से मोबाइल और पैसे छिनने का प्रयास किया। जब वह सफल नहीं हो सकी तब उसने मिनी शाखा पर रखे मोबाइल को दीवार से मार दिया। दुकान में रखी एटीएम स्वाइप मशीन को भी तोड़ दिया।  पूरी घटना मिनी शाखा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com