उत्तर प्रदेश में ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उल्फत हुसैन को कश्मीर से गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस और ATS को उल्फत की 18 साल से तलाश थी। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
Updated Date
लखनऊ। उत्तर प्रदेश ATS ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी उल्फत हुसैन को कश्मीर से गिरफ्तार किया है। यूपी पुलिस और ATS को उल्फत की 18 साल से तलाश थी। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
ब्रेकिंग लखनऊ
हिज्बुल मुजाहिदीन का एक और फरार आतंकी गिरफ्तार
मुरादाबाद से एटीएस ने किया गिरफ्तार
25 हज़ार का इनामी उल्फत हुसैन
पढ़ें :- लखनऊ में आज बढ़ेगा पारा, कल बूंदाबांदी के आसार, गुलाबी हवाओं का दौर रहेगा जारी
2002 से फरार था आतंकी उल्फत हुसैन#BreakingNews #LatestNews #UPNews #HizbulMujahideen #Terroristarrested @dgpup pic.twitter.com/iYGx0BPPuZ
— India Voice (@indiavoicenews) March 8, 2025
SSP ATS देवेश कुमार पांडेय ने बताया
हमें सूचना मिल रही थी कि उल्फत हुसैन आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। इसके बाद से सहारनपुर की ATS यूनिट उसे ट्रेस कर रही थी। उसकी लोकेशन जम्मू-कश्मीर के पुंछ में मिली। वहां ATS की टीम पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। उल्फत हिजबुल मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन का सदस्य रह चुका है। उसने 1999 से 2000 तक पाक-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (POK) में ट्रेनिंग हासिल की।
SSP ने बताया
ट्रेनिंग के बाद वह मुरादाबाद आया था। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था, लेकिन 9 जुलाई 2001 को मुरादाबाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया था। उसके पास से एके-47, एके-56, 2 पिस्टल (30 बोर), 12 हैंड ग्रेनेड, 39 टाइमर, 50 डेटोनेटर, 37 बैटरी, 29 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और 560 जिंदा कारतूस के साथ 8 मैगजीन बरामद की गई थीं। 2007 में उसे जमानत मिल गई थी। बाद में कोर्ट ने दोबारा गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था, लेकिन वह फरार हो गया था। तब से उसकी तलाश की जा रही थी।