यूपी के मथुरा जिले में ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार की शाम आगरा-दिल्ली हाईवे के जैत थाना क्षेत्र के अलैहपुर के कट पर हुआ। मृतकों में एक परिवार के मां-बेटे और दूसरे परिवार से मां और चार माह की मासूम बेटी शामिल हैं।
Updated Date
मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा गुरुवार की शाम आगरा-दिल्ली हाईवे के जैत थाना क्षेत्र के अलैहपुर के कट पर हुआ। मृतकों में एक परिवार के मां-बेटे और दूसरे परिवार से मां और चार माह की मासूम बेटी शामिल हैं।
दिल्ली निवासी परिवार श्रीबांके बिहारी जी के दर्शन कर दिल्ली लौट रहा था। हादसे में दीपक कनौजिया उनकी मां स्नेहलता, प्रीती त्यागी और दिविशा की मौत हो गई। हादसे के बाद पलभर में दो परिवारों की खुशियां उजड़ गई। DM ने कहा कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। पीडब्ल्यूडी,एनएचएआई ,पुलिस व परिवहन विभाग की टीम से जांच कराई जाएगी। जिला प्रशासन ने हादसे की रिपोर्ट शासन को भेज दी है।