यूपी के गोंडा जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी के यहां से लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से 18 लाख नगद व 250 ग्राम सोना बरामद किया गया। बता दें कि बीते दिनों बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसाई के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया था।
Updated Date
गोंडा। यूपी के गोंडा जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों ने सर्राफा व्यापारी के यहां से लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से 18 लाख नगद व 250 ग्राम सोना बरामद किया गया। बता दें कि बीते दिनों बदमाशों ने एक सर्राफा व्यवसाई के यहां लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पुलिस ने व्यवसाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया था। गुरुवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली भी लगी है। बदमाशों के कब्जे से लूटी गई 48 लाख रुपए की संपत्ति भी बरामद की गई है। पुलिस अधीक्षक ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।