यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की ताकत में बढ़ोतरी हुई है। और बसपा को बड़ा झटका भी लगा है। बसपा सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहे सुरेंद्र सिंह सागर साइकिल पर सवार हो गए। उन्होंने लखनऊ में सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
Updated Date
अयोध्या। यूपी में अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी की ताकत में बढ़ोतरी हुई है। और बसपा को बड़ा झटका भी लगा है। बसपा सरकार में दर्जा राज्यमंत्री रहे सुरेंद्र सिंह सागर साइकिल पर सवार हो गए। उन्होंने लखनऊ में सपा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की और समर्थकों के साथ सपा का दामन थाम लिया। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि उनके आने से पार्टी और मजबूत होगी।
सपा में शामिल होने वालों में रामपुर के दर्जन भर बसपा नेता भी रहे। जिसमे बसपा के जिला उपाध्यक्ष रहे मौलाना फुरकान रजा, वीवीएफ के जिला संयोजक रहे नवेद हुसैन कुरैशी, जिला सचिव रहे जितेंद्र बाबू सागर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे अशोक कुमार सागर, पूर्व मंडल प्रभारी राम रक्षपाल, पूर्व मंडल संयोजक दिवाकर समाज सतीश दिवाकर, राकेश पाल, जिला प्रभारी के पद से इस्तीफा देने वाले रिजवान अली और डा. मकतूब अली, समाजसेवी फिरासत अली, पूर्व मंडल प्रभारी जगदीश पाल, विधानसभा महासचिव रहे नदीम अंसारी, युवा कार्यकर्ता अंकुर सागर और जिला कोषाध्यक्ष रहे मनोज पांडे ने सपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।