हर किसी को चटकदार चीजें खाना बेहद पसंद है लेकिन ज्यादातर चीजे मैदा से बनी होती है और यह मैदा कई बीमारियों को निमंत्रण देता है चलिए जानते है मैदा कितना नुकसानदायक है
Updated Date
क्या आप भी उन लोगों में से है जो दिन-रात मैदे से बनी चीजें खाना पसंद करते है मोमोज, चॉऊमीन, मैगी को चटकारे लेकर खाते है अगर हां तो आज से अभी से बंद कर दीजिए क्योंकि मैदा आपके लिए नुकसानदायक है यह तो आप जानते है लेकिन यह कई बीमारियों का कारण भी बन सकता है यह नहीं जानते होंगे आज हम आपको बताने जा रहे है कि कितना नुकसान आपको मैदा पहुंचाएगा चलिए जानते है
कितना नुकसान पहुंचाता है मैदा इससे पहले यह जानना जरूरी है कि मैदा बनता कैसे है बता दें कि मैदा गेहूं से ही बनता है जिस तरीके से आटे के लिए गेहूं को अच्छे तरीके से साफ करके पीसा जाता है तो ठीक वहीं तरीका मैदा के लिए इस्तेमाल किया जाता है फिर धो कर गेहूं की ऊपरी परस को हटा लिया जाता है फिर इसको बहुत ही बारीक पीसा जाता है तब जाकर हमे मैदा मिलता है.
मैदा सेहत के लिए काफी हानिकारक माना जाता है आटा और मैदा दोनों ही गेहूं से ही बनता है लेकिन ज्यादा हानिकारक मैदा होता है ऐसा इसीलिए क्योंकि मैदा बनाते समय ऊपरी हिस्सी गेहूं का हटा लिया जाता है जिससे गेहूं के फाइबर निकल जाते है और यहीं कारण है कि जो भी ऐसी चीजें हो जिनके ऊपर से फाइबर हटा ली जाए उस खाने को पचाया नहीं जा सकता है और जो खाना नहीं पचता है वो आंतों में चिपक जाता है जो कि कई तरीके की गंभीर बीमारियां पैदा कर सकता है कब्ज की दिक्कत भी आपको हो सकती है. इसका एक बड़ा कारण यह भी है कि मैदा ज्यादा मात्रा में तेल सोखता है फिर तेल के कारण आपको हर वक्त भारीपन महसूस होता है इससे आपका वजन भी बढ़ सकता है.
मैदे की जगह करें इसका उपयोग
अगर आपको मैदे से बनीं चीजें खाने का मन करता है तो ऐसे में आप वो चीज आटे का बना कर सेवन कर सकते है स्वाद दोनों का एक ही आएगा और अब तो मार्केट में भी आटे से बनीं चीजें भी आने लगी है जैसे की आटे की मैगी आटे से बनें मोमोज तो कोशिश करें की आप मैदे का सेवन कम से कम करें