500 साल बाद राम मंदिर निर्माण होने को लेकर कुरुक्षेत्र में पैदल ध्वज यात्रा निकाली गई। जिसमें थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने मुख्य रूप से शिरकत की। इसी के साथ हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ मां भद्रकाली पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने यात्रा में पहुंचे लोगों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
Updated Date
कुरुक्षेत्र। 500 साल बाद राम मंदिर निर्माण होने को लेकर कुरुक्षेत्र में पैदल ध्वज यात्रा निकाली गई। जिसमें थानेसर के विधायक सुभाष सुधा ने मुख्य रूप से शिरकत की। इसी के साथ हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ मां भद्रकाली पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने यात्रा में पहुंचे लोगों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
इस मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि 500 सालों बाद राम मंदिर का निर्माण हुआ है और 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। जिसको लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। इसी को लेकर थानेसर में यह पैदल ध्वज यात्रा निकाली गई है। साथ ही उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
इस मौके पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा के पुत्र साहिल सुधा ने यात्रा में पहुंच रहे सभी लोगों का धन्यवाद किया और कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि भगवान श्रीराम 22 जनवरी को अपने स्थान पर विराजमान होंगे। इस दिन पूरे देश में दीपावली जैसा माहौल होगा।