उधम सिंह नगर के खटीमा शारदा नहर में गुरुवार देर रात इनोवा कार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार चालक, महिला व तीन बच्चे शामिल हैं।
Updated Date
खटीमा। उधम सिंह नगर के खटीमा शारदा नहर में गुरुवार देर रात इनोवा कार गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में कार चालक, महिला व तीन बच्चे शामिल हैं।
पावर हाउस कॉलोनी लोहियाहेड निवासी द्रोपती उर्फ दुर्गा (38) पत्नी स्वर्गीय विजेंद्र अपनी पुत्री ज्योति (12) एवं इनोवा कार चालक नगरा तराई निवासी मोहन सिंह धामी (40) धामी के साथ इनोवा कार से गुरुवार की शाम अपने भाई अंजनिया बुढ़ाबाग निवासी मोहनचंद के घर गई थी।
देर रात अपने भाई के पुत्र सोनू (5) एवं पुत्री दीपिका (7) को लेकर लोहियाहेड अपने घर लौट रहीं थीं। तभी इनोवा कार अनियंत्रित होकर पावर हाउस जाली के समीप शारदा नहर में गिर गई।
सूचना पर देर रात को ही थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिसकर्मी शारदा नहर पहुंचे। कार में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें उप जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।