यूपी की चर्चित सीट रामपुर में पहले चरण का चुनाव कल यानि 19 अप्रेल को है। गुरुवार को सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। रामपुर में 1789 बूथों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 17 लाख 31 हजार 836 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 36 हजार 497 नए वोटर भी शामिल हैं। रामपुर जिले को 152 सेक्टरों में बांटा गया है।
Updated Date
रामपुर। यूपी की चर्चित सीट रामपुर में पहले चरण का चुनाव कल यानि 19 अप्रेल को है। गुरुवार को सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। रामपुर में 1789 बूथों पर 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। 17 लाख 31 हजार 836 वोटर अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें 36 हजार 497 नए वोटर भी शामिल हैं। रामपुर जिले को 152 सेक्टरों में बांटा गया है।
जिले भर में 130 कैमरों से चुनाव की निगरानी की जाएगी। जिले में 194 माइक्रो आब्जर्वरो को तैनात किया गया है। 3578 ईवीएम के द्वारा वोट डालने जाएंगे। इसके अलावा 888 ईवीएम को रिजर्व में रखा गया है। चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 31 कंपनी पीएसी व पैरा मिलेट्री फोर्स को जिले में तैनात किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 600 सब इंस्पेक्टर व 4800 होमगार्ड लगाए गए हैं।