उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हिंसा भड़क गई। हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। हिंसा के दौरान मोहल्ला कोट तवेला निवासी नईम (35),फतेहऊनला सराय निवासी विलाल (22),संभल के हयातनगर निवासी रोमान (40), तुर्तीपुर इला निवासी कैफ (19) व कोट गर्दी निवासी अयान (19) की मौत हो गई। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हालात को देखते हुए इलाके में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
Updated Date
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान रविवार को हिंसा भड़क गई। हिंसा के बाद सोमवार सुबह से पूरे शहर में तनाव है। हिंसा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। हिंसा के दौरान मोहल्ला कोट तवेला निवासी नईम (35),फतेहऊनला सराय निवासी विलाल (22),संभल के हयातनगर निवासी रोमान (40), तुर्तीपुर इला निवासी कैफ (19) व कोट गर्दी निवासी अयान (19) की मौत हो गई। पुलिस ने अभी तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हालात को देखते हुए इलाके में बाहरी लोगों के आने पर रोक लगा दी गई है। इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
संभल जिले में हिंसा मामले में दो थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। सांसद के अलावा स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पर ही दंगाइयों को भड़काने का आरोप लगा है। इनके साथ 2500 लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है। संभल शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। पुलिस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और संयम बनाए रखने की अपील की जा रही है। इलाके में पुलिस का फ्लैग मार्च जारी है।
जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर 1 दिसंबर तक रोक
उधर, डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक जिले में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। हिंसा के बाद शहर में बाजार और दुकानें पूरी तरह बंद हैं। प्रभावित इलाकों में ज्यादातर घरों के बाहर ताले लगे हुए हैं।
रविवार को भड़की हिंसा में पांच युवकों की मौत हो गई। सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ को गोली लगी है। एसपी समेत कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मालूम हो कि संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया। रविवार सुबह अचानक टीम के आने पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने की कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। बवाल में घिरकर पांच लोगों की मौत हो गई।