यूपी के अमेठी जिले में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
Updated Date
अमेठी। यूपी के अमेठी जिले में सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई। तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। लोगों ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लोकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बाइक सवार पिता-पुत्र शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। मृतक इलाज के लिए घर से अस्पताल जा रहे थे। हादसा कमरौली थाना क्षेत्र के लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर हुआ।