नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके की वजीरपुर जेजे कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पिता ने अपने 2 और 5 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या की कोशिश की। इसके बाद खुद भी जान देने की कोशिश की। घटना सोमवार की शाम करीब 6:30 की है।
Updated Date
नई दिल्ली। नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके की वजीरपुर जेजे कॉलोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पिता ने अपने 2 और 5 साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या की कोशिश की। इसके बाद खुद भी जान देने की कोशिश की। घटना सोमवार की शाम करीब 6:30 की है।
घटना के कुछ देर बाद 2 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि 5 साल का बच्चा और उसका पिता अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भारत नगर थाना पुलिस और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। भारत नगर थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।