यूपी के संभल शहर में घर में सोते समय किसान की हथियार से गर्दन काटकर हत्या करने की वारदात सामने आई है। किसान की हत्या से हड़कंप मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना रजपुरा थाना इलाके के भीकमपुर जैनी गांव की है।
Updated Date
संभल। यूपी के संभल शहर में घर में सोते समय किसान की हथियार से गर्दन काटकर हत्या करने की वारदात सामने आई है। किसान की हत्या से हड़कंप मचा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। घटना रजपुरा थाना इलाके के भीकमपुर जैनी गांव की है।
जहां सोमवार की सुबह 55 वर्षीय ज्वाली का शव उसके घर में चारपाई पर खून से लथपथ मिला। गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। किसान की हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली है।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। एसपी ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले की जानकारी मिल सकेगी। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।