उर्वशी रौतेला इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिन की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं। जहां शुक्रवार को भी उनका लुक चर्चाओं में रहा। वह ऑफ शोल्डर क्रीम और ब्लू गाउन के साथ एक बड़ा डायमंड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहने हुईं थी।
Updated Date
मुंबई। इस बार कांस 2023 फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाएं अपने स्टाइल का जलवा रेड कार्पेट पर कायम रखे हुए हैं। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली उर्वशी रौतेला ने कांस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया। फेस्टिवल में उर्वशी रौतेला का लुक काफी वायरल हो रहा है। उर्वशी रौतेला के मगरमच्छ वाले नेकलेस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसके साथ ही लिप्स पर नीले रंग की लिपस्टिक लगाने को लेकर चर्चाएं बटोर रही हैं।
रेड कार्पेट पर दिखा उर्वशी रौतेला का जलवा
बता दें कि उर्वशी रौतेला इंडियाना जोन्स एंड द डायल ऑफ डेस्टिन की स्क्रीनिंग में शामिल होने के लिए कांस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं। जहां शुक्रवार को भी उनका लुक चर्चायों में रहा। उन्होंने ऑफ शोल्डर क्रीम और ब्लू गाउन के साथ एक बड़ा डायमंड नेकलेस और मैचिंग इयररिंग्स पहने हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने एक ब्रेसलेट भी पेयर किया था।
लेकिन इन सब से इतर सभी का ध्यान उनके ब्लू लिप्स ने खींचा। एक्ट्रेस ब्लू लिप्स्टिर लगाकर जब कांस रेड कार्पेट पर उतरी तो हर कोई उन्हें ही देखता रह गया। हालांकि उर्वशी के इस लुक को ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक से कंपेयर किया जा रहा है।
उर्वशी को मीडिया ने समझा ऐश्वर्या राय
कांस फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर फिल्म जगत की अदाकारा उर्वशी रौतेला को फ्रेंच मीडिया ने ऐश्वर्या राय समझने की गलती भी कर दी थी। पैपराजी का वो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पैपराजी उर्वशी को ऐश्वर्या के नाम से बोलते हुए दिख रहे हैं।
वीडियो की क्लिप में दिखाया गया है कि उर्वशी बुधवार को फिल्म काइबत्सु की स्क्रीनिंग के लिए पहुंची। इस मौके पर एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर ऑरेंज कलर का रफल गाउन पहना हुआ था। वहां मौजूद लोगों ने उनका वेलकम किया कि तभी भीड़ में से किसी ने ऐश्वर्या चिल्लाया। ऐश्वर्या नाम सुनने के बाद उर्वशी रौतेला मुड़कर मुस्कुरा दी।