फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का हिमाचल प्रदेश में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। वैभवी 32 साल की थीं। इस घटना से चंडीगढ़ में रहने वाला एक्ट्रेस का परिवार सदमे में है। उनका शव मुबई लाया जा रहा है।
Updated Date
मुंबई। बॉलीवुड के टीवी जगत से दुखभरी खबर आई है। जहां पॉपुलर टीवी सीरीज ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ में जैस्मीन का रोल प्ले करने वाली फेमस एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का हिमाचल प्रदेश में एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। वैभवी 32 साल की थीं।
वैभवी के निधन की बात वैभवी के साथ साराभाई टेक 2 में काम कर चुके एक्टर,निर्माता जेडी मजेठिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर की है।उन्होंने लिखा ‘लाइफ बहुत अनप्रिडिक्टेबल है। एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस, डियर फ्रेंड वैभवी उपाध्याय, जिन्हें साराभाई वर्सेज साराभाई की जैस्मीन के रूप में जाना जाता था। वह नॉर्थ में एक दुर्घटना का शिकार हो गईं।
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने जताया शोक
एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने भी वैभवी के निधन पर शोक जताया है। गौरतलब है कि रूपाली ने पॉपुलर सिटकॉम साराभाई वर्सेस साराभाई में वैभवी उपाध्याय के साथ स्क्रीन शेयर की थी। अनुपमा एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक दिल दहला देने वाली पोस्ट के साथ अपनी को-एक्ट्रेस के असामयिक निधन पर शोक जताया।रूपाली गांगुली ने अपनी इंस्टाग्राम कहानी पर अपनी फेसम सीरीज से वैभवी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा ‘बहुत जल्द वैभावी’। उसने बाद में अपनी इंस्टा कहानी पर वैभवी उपाध्याय का एक इंस्टाग्राम रील वीडियो साझा किया और लिखा ‘इस पर विश्वास नहीं कर सकती’।
टर्न पर कंट्रोल से बाहर हो गई गाड़ी
जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस अपने मंगेतर के साथ एक कार में ट्रैवल कर रही थीं। तभी एक शार्प टर्न पर गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई।जिसके बाद गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में वैभवी की मौत हो गई। वहीं वैभवी की मौत से टीवी इंडस्ट्री सदमे में हैं।