नवरात्र का पवित्र पर्व चल रहा है। लोग मातारानी की भक्ति में डूबे हैं। इस नवरात्र में आपको दर्शन करवाते हैं हरदोई जिले के पाली कस्बे से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बरगदिया गांव में स्थित एक अति प्राचीन देवी मंदिर की। मान्यताओं के अनुसार प्राचीन देवी मंदिर करीब 600 वर्ष पुराना है।
Updated Date
हरदोई। नवरात्र का पवित्र पर्व चल रहा है। लोग मातारानी की भक्ति में डूबे हैं। इस नवरात्र में आपको दर्शन करवाते हैं हरदोई जिले के पाली कस्बे से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बरगदिया गांव में स्थित एक अति प्राचीन देवी मंदिर की। मान्यताओं के अनुसार प्राचीन देवी मंदिर करीब 600 वर्ष पुराना है।
यहां के पुजारी रमेश चन्द्र बाजपेयी ने बताया कि ये मंदिर तकरीबन 600 वर्ष पुराना है। ये मूर्ति अति प्राचीन है। माता स्वयं प्रकट हुईं थी। पुजारी के मुताबिक कई बार उन्होंने यहां पर साक्षात देवी जी के होने का अनुभव किया है।
उन्होंने कई बार कन्या के रूप में मां के दर्शन भी किए हैं। इसके अलावा यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भक्तों की भारी भीड़ होती है। यहां पर आने बाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं।