Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Etawah : डकैत कुसुमा नाइन की PGI में इलाज के दौरान मौत, 20 साल से जेल में थी बंद

Etawah : डकैत कुसुमा नाइन की PGI में इलाज के दौरान मौत, 20 साल से जेल में थी बंद

यूपी के इटावा जेल में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रही औरैया की कुख्यात डकैत कुसुमा नाइन की रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई।

By up bureau 

Updated Date

इटावा। यूपी के इटावा जेल में हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रही औरैया की कुख्यात डकैत कुसुमा नाइन की रविवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। उस पर हत्या समेत करीब 24 केस दर्ज थे। देश में जितनी भी दस्यु सुंदरियां हुई हैं, उनमें कुसमा सबसे खूंखार मानी जाती थी।

पढ़ें :- Sitapur : संदिग्ध परिस्थितियों में पति पत्नी ने लगाई फांसी, फंदे से झूलकर दी जान

इटावा जिला जेल अधीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि पिछले दो महीनों से वह टीबी से पीड़ित थी। उसकी हालत बिगड़ने पर 1 फरवरी को उसे इटावा के डॉ. भीमराव अंबेडकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से उसे सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी रेफर किया गया, जहां से उसे लखनऊ के केजीएमयू में शिफ्ट किया गया।

पढ़ें :- लखनऊ में आज बढ़ेगा पारा, कल बूंदाबांदी के आसार, गुलाबी हवाओं का दौर रहेगा जारी

वह कुख्यात डकैत रामसरे उर्फ फक्कड़ बाबा की प्रमुख सहयोगी थी। कुसुमा 1984 में कुख्यात हो गई थी, जब उसने डकैत ललाराम और श्रीराम के साथ मिलकर अस्ता गांव में 12 ग्रामीणों को लाइन में खड़ा कर गोली मार दी थी। उसका यह कृत्य 1981 के बेहमई नरसंहार का बदला था, जब फूलन देवी और उसके गिरोह ने 20 लोगों को गोली मार दी थी, जिससे पूरे देश में सनसनी फैल गई थी। इसका बदला लेते हुए अस्ता गांव, जहां फूलन की जाति के लोगों का घर था, को उसने निशाना बनाया। नाइन और उसके सहयोगियों ने निर्दयता से ग्रामीणों को मार डाला और बदले की भावना से घरों को जला दिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com