पानीगांव संपर्क मार्ग पर चला अतिक्रमण अभियान।कई थानों की पुलिस व पीएसी के जबान रहे मौजूद। पुलिस अधिकारी व यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी कई होटलों पर की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
Updated Date
मथुरा। पानीगांव संपर्क मार्ग पर चला अतिक्रमण अभियान।कई थानों की पुलिस व पीएसी के जबान रहे मौजूद। पुलिस अधिकारी व यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के अधिकारियों की मौजूदगी कई होटलों पर की ध्वस्तीकरण की कार्यवाही।
यमुना प्राधिकरण की बिना अनुमति के बनाए गए होटलों पर चला जेसीबी। अचानक हुई कार्यवाही से आसपास के होटल संचालकों में मची खलबली।लगभग एक दर्जन से अधिक होटल व ढावो पर चला यमुना प्राधिकरण का जेसीबी।