Booking.com
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलिस और स्वॉट टीम की देर रात गौकशों से हुई मुठभेड़, गौकशों के पास से पुलिस ने पशु काटने के उपकरण सहित जिंदा गाय की बरामद

पुलिस और स्वॉट टीम की देर रात गौकशों से हुई मुठभेड़, गौकशों के पास से पुलिस ने पशु काटने के उपकरण सहित जिंदा गाय की बरामद

यूपी के मेरठ जिले के नौचंदी थाना पुलिस और स्वॉट टीम की देर रात गौकशों से मुठभेड़ हो गई। गौकशों के पास से पुलिस ने पशु काटने के उपकरणों सहित जिंदा गाय बरामद की है। मुठभेड़ में पुलिस ने 6 गौकशों को अरेस्ट किया है।

By up bureau 

Updated Date

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले के नौचंदी थाना पुलिस और स्वॉट टीम की देर रात गौकशों से मुठभेड़ हो गई। गौकशों के पास से पुलिस ने पशु काटने के उपकरणों सहित जिंदा गाय बरामद की है। मुठभेड़ में पुलिस ने 6 गौकशों को अरेस्ट किया है। इसमें 2 के पैर में गोली लग गई है वो घायल हो गए। मोहनपुरी नाले में पशुओं के अवशेष मिलने के बाद पुलिस टीमें लगातार इस जांच में लगी थी कि पशुकटान कहां से हो रहा है।

पढ़ें :- Sitapur : दिनदहाड़े पत्रकार की गोलियों से भूनकर हत्या, हमलावर फरार

सीओ सिविल लाइन के निर्देशन में पुलिस टीम, स्वॉट टीम और नौचंदी थाना पुलिस चैकिंग कर रही थी। टीमें तलाश करते हुए नौचंदी ग्राउंड पहुंची। वहां देखा कि कुछ लोग गाय को बांधकर उसको काटने की फिराक में थे। मौक पर पहुंची पुलिस ने गाय कटने से रोका। जब इन लोगों को पुलिस से खुद को घिरा हुआ देखा तो भागने लगे

2 लोगों के पैर में लगी गोली

इसके बाद इन लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की तरफ से किए गए आत्मरक्षार्थ फायरिंग में सलीम अट्‌टा के बाये पैर और शहबाज के दाएं पैर में गोली लग गई। गोली लगने से दोनों घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मौके से उनक साथी साजिद उर्फ हकला, नज्जू, रियाजुद़द्दीन, शरीफ को भी अरेस्ट कर लिया। आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, जिंदा गाय और पशुकटान का सामान मिला है।

पढ़ें :- पुलिस ने मारी लाठी बेहोश हुआ ई-रिक्शा ड्राइवर, सभी ड्राइवरो ने चौकी के बाहर काटा बवाल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com