यूपी के कासगंज जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजारों अकीदतमंदों ने जिले में 157 ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अता की। वहीं नमाज के बाद देश में अमन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी गईं।
Updated Date
कासगंज। यूपी के कासगंज जिले में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हजारों अकीदतमंदों ने जिले में 157 ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अता की। वहीं नमाज के बाद देश में अमन और तरक्की के लिए दुआएं मांगी गईं।
इस मौके पर सभी ने एक-दूसरे को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी। वहीं पुरानी ईदगाह पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेन्द्र बोहरे व एटा लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी देवश शाक्य, राजवीर सिंह साहू ने लोगों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर सभी ईदगाहों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।